ads.

ये है टाटा की सबसे सस्ती कार से लेकर सबसे महंगी कार, 5 लाख से

अगर आप टाटा कंपनी की कार खरीदना चाहते हो, तो इस आर्टिकल में हम आपको बताने वाले हैं टाटा मोटर की इंडिया में मिलने वाली सभी कार्स के बारे में,  इस लिस्ट में टाटा मोटर की सबसे सस्ती कार से लेकर सबसे महंगी कार, और पेट्रोल डीज़ल से लेकर CNG और इलेक्ट्रिक कार भी शामिल है।



तो सबसे पहले हम बात करिंगे पेट्रोल,डीजल और cng कार के बारे में, उसके बाद हम बात करेंगे इलेक्ट्रिक कार के बारे में, आर्टिकल में आगे बढ़ने से पहले हम आपको क्लियर करना चाहते हैं कि इस वीडियो में हम जो भी कार कीमत बताएंगे वह एक्स शोरूम कीमत होगी, तो चलिए सबसे पहले बात करते हैं  टाटा की पेट्रोल ,डीजल और cng फ्यूल ऑप्शन के साथ मिलने वाली कार के बारे में 




1. Tata Tiago

इस लिस्ट में सबसे पहले नंबर पर टाटा की सबसे सस्ती कार  है टाटा की टियागो , इस की कीमत शुरू होती है 5 लाख 65 हजार रुपये से और इसके टॉप वेरिएंट कीमत आती है 8 लाख 90 हजार रूपए तक।  वैसे तो आपको पता ही होगा की टाटा की सबसे सस्ती कार टाटा neno थी जो Mrs रतन टाटा जी का सपना था की इंडिया वालो के लिए एक ऐसी कार बनायीं जाय जो की सबसे सस्ती हो और जो  हर किसी इंडियन का कार लेने का सपना पूरा करे लेकिन कई कारणों से टाटा नेनो मार्किट में नहीं चल पायी। 

चलिए बात करते है टाटा टिआगो की तो यह एक फाइव सीटर हैचबैक  कार है। इस  कार में 1.2 लीटर 3 सिलेंडर इंजन मिलता है 5 स्पीड मैन्युअल और आटोमेटिक ट्रांसमिशन सिस्टम ऑप्शन के साथ। इस कार में पैट्रोल इंजन के अलावा सीएनजी फ्यूल भी ऑप्शन मिलता है। माइलेज की बात करें तो इस कार में पेट्रोल इंजन में 20 kmpl और सीएनजी इंजन के साथ 26km/kg  का माइलेज मिल जाता है। सेफ्टी के मामले में इस कार को ग्लोबल एंड कैप द्वारा 4 स्टार रेटिंग सेफ्टी रेटिंग दी गई है जो की काफी बढ़िया है। 

2. Tata Tigor 

इसके बाद अगले 2nd  नंबर पर आती है टाटा की tigor,  यह 5 सीटर कॉन्पैक्ट सेडान कार  है और इस कार की कीमत शुरू होती है 6 लाख रुपए से इसके टॉप वेरिएंट कीमत आती है 9 लाख 40 हजार रुपये तक। इस कार में भी आपको 1.2 लीटर 3 सिलेंडर इंजन मिलता है विथ 5 स्पीड मैन्युअल और ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन सिस्टम के साथ। माइलेज इस कार में 19kmpl का पेट्रोल इंजन में और 26km/kg का सीएनजी इंजन में मिल जाता है ।  सेफ्टी की बात करे तो 4 स्टार सेफ्टी रेटिंग इस कार को ग्लोबल NCAP ने दी है।

3rd है tata punch 

इसके बाद 3rd नंबर पर आती है टाटा की पंच कार , यह एक 5 सीटर माइक्रो SUV कार है। इस की कीमत शुरू होती है 6 लाख ₹13 हजार से और इसके टॉप वरिनेट कीमत जाती है 10 लाख ₹15 हजार रूपए तक।  इस कार में 1.2 लीटर 3 सिलेंडर इंजन मिलता है पेट्रोल और सीएनजी फ्यूल ऑप्शन के साथ। ट्रांसमिशन सिस्टम में ऑटोमेटिक और मैनुअल दोनों ऑप्शन इस कार में मिल जाते हैं। इस कार में भी आपको 18kmpl का माइलेज पैट्रोल इंजन में और 26km/kg का माइलेज आपको सीएनजी इंजन में मिल जाता है। ग्लोबल एंड के द्वारा इस कार को 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग दी गई है तो सेफ्टी के मामले में आप टेंशन फ्री रह सकते हो। 

4th कार है tata altroz

इसके बाद अगले 4th नंबर पर आती है टाटा की अल्ट्रोज कार, यह एक 5 सीटर हैचबैक कार है और इसकी कीमत शुरू होती है 6 लाख 65 हजार से और इसके टॉप वेरिएंट कीमत जाती है 11 लाख 35 रुपए तक।   3 इंजन ऑप्शन इस कार में कंपनी ऑफर करती है 

1st है 1.2 लीटर 3 सिलिंडर पेट्रोल इंजन विथ टर्बो,  2nd  1.2 लीटर विथाउट टर्बो नेचुरल इन्स्पिरेटेड पेट्रोल engine with CNG ऑप्शन के साथ और 3rd  इंजन 1.5 लीटर डीजल इंजन के साथ। ट्रांसमिशन सिस्टम में ऑटोमेटिक और मैन्युअल दोनों ऑप्शन इस कार में मिल जाते हैं। माइलेज की बात करें तो पेट्रोल इंजन में मैक्सिमम 19kmpl, डीजल इंजन 23kmpl और सीएनजी में 26km/kg का माइलेज मिल जाता है। सेफ्टी की बात करें तो फाइव स्टार सेफ्टी रेटिंग इस कार को ग्लोबल NCAP ने दिया है। 

5th है tata nexon

इसके बाद 5th नंबर आती है टाटा की nexon,  यह टाटा की एक पॉपुलर  5 सीटर कंपैक्ट SUV कार है। इस कार की कीमत शुरू होती है 8 लाख रुपए से और इसकी टॉप मॉडल की कीमत जाती है 15 लाख 50 हजार रुपए तक। टाटा की nexon में दो इंजन ऑप्शन मिलते हैं।

1st इस 1.2 लीटर पेट्रोल 3 सिलिंडर टर्बो इंजन और 2nd is 1.5 लीटर 4 सिलिंडर दमदार डीजल इंजन। 1.2 लीटर इंजन में आपको सीएनजी फ्यूल का ऑप्शन भी इस कार में मिल जाता है। ट्रांसमिशन सिस्टम की बात करें तो इस कार में 5 और 6 स्पीड मैन्युअल,  6 स्पीड आटोमेटिक और 7 स्पीड ड्यूल क्लच ट्रांसमिशन सिस्टम का ऑप्शन इस कार में आपको मिल जाएंगे।

6th नंबर पर है टाटा कर्व

यह हाल ही में लांच हुई टाटा की तरफ से एक coupe टाइप कार है। टाटा कर्व की कीमत शुरू होती है 10 लाख रुपए से और इसके टॉप वैरियंट की कीमत जाती है 19 लाख  रुपए तक , टाटा कर्व में पेट्रोल, डीजल इंजन के अलावा  इलेक्ट्रिक ऑप्शन भी मिल जाता है। टाटा कर में दो इंजन ऑप्शन मिलते हैं 1st है 1.2 लीटर T-GDi Turbo-petrol, और 2nd है 1.5 लीटर डीज़ल इंजन,  ट्रांसमिशन सिस्टम में सिक्स स्पीड मैनुअल और 7 डुएल क्लच ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन सिस्टम इस कार में मिलता है। भारत NCAP ने इस कार को फुल 5 स्टार की सेफ्टी रेटिंग दी है। 

7th नंबर है टाटा हरियर 

यह एक 5 सीटर suv कार है और इसकी कीमत शुरू होती है 15 लाख रुपये से और इसके टॉप वेरिनेट की कीमत जाती है  25 लाख 89 हजार रूपए तक।  बात करें इस कार की इंजन के बारे में तो अगर आपको एक पावर फुल इंजन चाइये तो यह कार आपके लिए है इस कार में 2 लीटर का 4 सिलेंडर पावरफुल इंजन मिलता है। 6 स्पीड मैनुअल और ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन सिस्टम के साथ।   माइलेज इस कार में मैक्सिमम आपको 16kmpl का मिल जाएगा।  फाइव स्टार सेफ्टी रेटिंग इस कार को भारत ncap द्वारा दी गई है। 

8th नंबर है tata safari

इसके बाद अगले 8 नंबर पर आती टाटा सफारी, यह एक 7 सीटर SUV कार  है इस कार की कीमत शुरू होती है 15 लाख 49 हजार रुपए से  और टॉप वेरिएंट की कीमत जाती है 26 लाख 79 हजार रुपये तक।   इस कार में भी 2 लीटर का 4 सिलेंडर पावरफुल इंजन मिलता है। 6 स्पीड मैनुअल और ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन सिस्टम के साथ। माइलेज इस कार में मैक्सिमम 16kmpl का मिल जाता है ।  फाइव स्टार सेफ्टी रेटिंग इस कार को भारत ncap द्वारा दी गई है।

तो दोस्तों टाटा मोटर्स की यह आठ कार है जो कि पेट्रोल डीजल और सीएनजी इंजन ऑप्शन के साथ आती है 

चलिए  आगे बात करते हैं टाटा की इलेक्ट्रिक कार के बारे में।  तो इंडिया में टाटा मोटर की टोटल 5 इलेक्ट्रिक कार है इनमे 

  • 1st नंबर पर है  TATA TIAGO EV, इस इलेक्ट्रिक कार की कीमत शुरू होती है ₹8 लाख से और टॉप वैरियंट की कीमत आती है 11 लाख और 49 हजार रूपए तक, इस कार में 250  से लेकर 315 किलो मीटर की रेंज मिलती है। 
  • 2nd है टाटा पंच ev,  इसकी कीमत शुरू होती है 10 लाख से और टॉप वेरिएंट की कीमत शुरू होती है 14 लाख 29 हजार रूपए तक ,  इस कार में 315 से 421 किलोमीटर की रेंज मिलती है पर चार्ज 
  • 3rd है tata tigor ev, इस कार की कीमत शुरू होती है 12.49 से और टॉप वेरिएंट की कीमत जाती है 13.75 हजार रूपए तक। इसमें 315 किलोमीटर तक की रेंज मिलती है। 
  • 4th है टाटा नेक्सॉन ev,  इसकी कीमत शुरू होती है 12 लाख 49 से और टॉप वेरिएंट की कीमत जाती है 17 लाख 19 हजार रूपए तक। इसमें 390 से लेकर 490 किलोमीटर की रेंज मिलती है। 
  • 5th है टाटा करवव ev,  टाटा कर्व ev की कीमत शुरू होती है 17 लाख 49 हजार रूपए से और टॉप वरिनेट की कीमत जाती है 22 लाख रूपए तक , इसमें 502 से 585 किलो मीटर की रेंज मिलती है। 

तो दोस्तों ये थी टाटा मोटर्स की सभी कार्स जो की इंडिया में बिकती है, आई होप आपको जानकारी पसंद आई होगी इनमें से आपकी कौन सी कार फेवरेट है नीचे कमेंट बॉक्स में जरूर लिखें। चैनल को सब्सक्राइब करना बिल्कुल ना भूले।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ