3 नेगेटिव point जिसकी वजह से आपको new dzire नहीं खरीदनी चाहिए और 7 पॉजिटिव point जिसकी वजह से new dzire car खरीदनी चाहिए
1st है लुक्स एंड डिज़ाइन
New dzire का सबसे स्ट्रांग पॉइंट इस बार इसका एक्सटीरियर यानि की इसका लुक्स एंड डिज़ाइन है। new dzire का डिज़ाइन audi A4 से insparied है इसलिए लोगो को इसका डिज़ाइन काफी ज़्यदा पसंद आ रहा है। new dzire में अपडेटेड फ्रंट fascia के साथ हॉरिजॉन्टल slat ग्रिल, स्लीक led हेडलाइट और led drl, साइड प्रोफाइल में 15 inch के डुएल टोन डायमंड कट एलॉय व्हील और रेयर प्रोफाइल में Y शेप की एलइडी टेल लाइट के साथ new बंपर डिजाइन दिया गया है।
तो ओवरआल आल एक एक जबरदस्त लुक्स एंड डिज़ाइन dzire में मिलता है।
2nd है फीचर्स
New dzire अपने सेगमेंट की सबसे ज़्यदा फीचर्स लोडेड सेडान बन चुकी है। नई dzire में ऑलमोस्ट सभी necessary फीचर्स मिल जाते है। जैसे 9 इंच का टच स्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम इसके साथ वायरलेस एप्पल कर प्ले एंड एंड्राइड ऑटो, अर्कामिस का साउंड सिस्टम, वायरलेस चार्जिंग सिस्टम, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल 360 डिग्री कैमरा, इलेक्ट्रिक सनरूफ ऐसेक्ट्रा फीचर्स मिल जाते है।
3rd सेफ्टी
न्यू dzire को global ncap ने फुल 5/5 स्टार की सेफ्टी रेटिंग दी है इसलिए यह कार मारुति सुजुकी की पहली कार बन चुकी है जिसको ग्लोबल GNCAP में full फाइव स्टार की सेफ्टी रेटिंग मिली है।
न्यू डिजाइन में सेफ्टी के लिए सिक्स एयर बैग, 3 पॉइंट सीट बेल्ट, टायर प्रेशर मॉनिटर सिस्टम, 360 डिग्री कैमरा, क्रूज कंट्रोल, रियर पार्किंग सेंसर, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, हिल hold एसिस्ट, आइसो फिक्स एड चाइल्ड सीट एक्स्ट्रा फीचर्स मिलते हैं। इनमें से ज्यादा फीचर्स न्यू डिजायर के बेस वेरिएंट से ही कंपनी देती है इसकी वजह से न्यू डिजायर सेफ्टी के मामले में भी अब एक safest कार बन चुकी है।
4th है price
मारुति सुजुकी ने new dzire को इस बार कई सारे फीचर्स, न्यू डिजाइन और एक नई इंजन के साथ इंडियन मार्केट में लॉन्च की है। लेकिन प्राइस में मेजर इन्क्रीमेंट नहीं किया है। new dzire की शुरूआती कीमत 6 लाख 79 thousand रखी गयी है। हालाँकि 1 जनवरी से थोड़ा बहुत प्राइस बढ़ाया जायेगा। लेकिन फिर भी जिस हिसाब से new dzire में इस बार लुक्स, डिज़ाइन और फीचर्स updates किया गया है उस हिसाब से यह वैल्यू फॉर मनी है। और सबसे खास बात यह है इसके बेस वेरिएंट से ही 6 air bag जैसे इंपॉर्टेंट सेफ्टी फीचर्स मिल जाते हैं।
New dzire के टॉप वेरिएंट की कीमत 10 लाख 14 thousand तक जाती है। टॉप वेरिएंट में आपको आटोमेटिक ट्रांसमिशन सिस्टम के साथ इलेक्ट्रिक सनरूफ जैसे कई जरुरी फीचर्स मिल जाते है।
5th है माइलेज
न्यू डिजाइन में 1.2 लीटर z सीरीज, 3 सिलेंडर पेट्रोल इंजन दिया गया है, इस इंजन में कंपनी 24 kmpl का माइलेज मैन्युअल ट्रांसमिशन सिस्टम और 25 kmpl का माइलेज ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन सिस्टम और 33 km/kg का cng में क्लेम कर रही है। i know यह क्लेम माइलेज है एक्चुअल माइलेज इससे कम ही मिलेगा, लेकिन एक्चुअल माइलेज भी 20 प्लस ही देखने को मिलेगा जो काफी बढ़िया है।
6, रेलिबिलिटी एंड लौ मेन्टेन्स कॉस्ट
जब भी रेलिबिली और लौ मेन्टेन्स की बात आती है तो मारुती सुजुकी का नाम सबसे पहले आता है। तो अगर आपको भी एक reliable और लौ मेन्टेन्स कार चाहिए तो बेशक आप मारुती सुजुकी की कार को खरीद सकते हैं। एक good ओवरशिप experience आपको मारुती सुजुकी की कार के साथ मिलेगा।
7. wide service network
मारुती सुजुकी इंडिया की one of the largest carmaker है इसलिए मारुती सुजुकी के इंडिया के हर कोने में सेल्स और सर्विस नेटवर्क मिल जाता है।
तो ये थे new dzire के कुछ पॉजिटिव पॉइंट, अब बात करते है नेगेटिव पॉइंट की
1st है लौ परफॉरमेंस इंजन
अगर आपको भी कार accelerate करने में मजा आता है, आपको कार थ्रिल पसंद है तो यह कार आपके लिए नहीं है। new dzire में नया 1.2 लीटर 3 सिलेंडर z सीरीज पेट्रोल इंजन मिलता है without turbo, यह इंजन 80 bhp और 111 nm का टार्क प्रोड्यूस करता है। जबकि old dzire में 1.2 लीटर 4 सिलिंडर k सीरीज इंजन मिलता है। यह इंजन 90 bhp और 113 nm टार्क प्रोडूस करता है।
तो new dzire में 4 सिलिंडर इंजन को 3 सिलिंडर इंजन से replace कर दिया गया है। इसकी वजह से ओवरआल पावर output में भी कमी देखने को मिलती है। और पहले वाला refine इंजन भी नहीं मिलता है। अब आपको इंजन में थोड़ा वाइब्रेशन और साउंड भी मिलने वाला पहले वाला स्मूथ इंजन इस new dzire में नहीं मिलेगा।
तो new dzire की engie power sufficient नहीं है एक रोमांचक ड्राइव के लिए। लॉन्ग ट्रैवल करने के शौकीन लोगो के लिए यह new dzire कार नहीं है। हाँ अगर आपको शार्ट डिस्टेंस और सिटी तो सिटी ट्रैवल करना है तो आप new dzire को खरीदने की सोच सकते हो।
2nd नेगेटिव पॉइंट है not use फॉर कमर्शियल पर्पस
ओल्ड जो स्विफ्ट dzire थी उसको लोग कमर्सिअल यूज़ करते थे टेक्सी सर्विस में ज़्यदातर मारुती सुजुकी dzire ही देखने को मिलती थी। इससे इस कार की ब्रांड इमेज ख़राब हो चुकी थी इसलिए इस बार मारुति सुजुकी न्यू डिजायर कमर्शियल पर्पस के लिए यूज़ करना allowed नहीं है। केवल प्राइवेट पर्पस के लिए ही आप इस कार को खरीद सकते हो।
3rd है low क्वालिटी, cheapest मॅट्रिअल used in इंटीरियर
न्यू डिजाइन के इंटीरियर में काफी low क्वालिटी के प्लाटिक मटेरियल यूज़ किया गया है। जैसे की एक्सटीरियर में एक प्रीमियम लुक्स एंड डिजाइन दिया गया है लेकिन इंटीरियर में आपको उस लेवल की प्रीमियम और यूनिकनेस फील नहीं मिलने वाली है। ये वही वाली बात है बाहर से लाल और अंदर से कुहाल। इसके अलावा इंटीरियर में लाइट व्हाइट कलर की कलर थीम मिलती है जो की अगेन जल्दी खराब हो जाती है इसको मेंटेन करना काफी मुश्किल हो जाता है।
तो यह थे न्यू डिजाइन के कुछ पॉजिटिव और नेगेटिव पॉइंट्स,
ओवरआल कंक्लुजन की बात करें तो दोस्तों अगर आपको एक बढ़िया लुक्स एंड डिजाइन के साथ अच्छा खाशा माइलेज और फैमिली परपज कार चाहिए तो बेशक आप न्यू डिजाइन को खरीदने के बारे में सोच सकते हो।
आपके इस कार के बारे में आपका क्या कहना है नीचे कमेंट बॉक्स में अपना ओपिनियन जरूर लिखें वीडियो पसंद आए वीडियो को लाइक करें चैनल को सब्सक्राइब करना बिल्कुल ना भूले।
0 टिप्पणियाँ