चलिए देखते हैं मिनी फॉर्च्यूनर का लुक्स डिजाइन कैसे - कैसे होने वाला है और क्या-क्या फीचर्स इस मिनी फॉर्च्यूनर कार में मिलने वाले हैं। और आखिर मिनी फॉर्च्यूनर की कीमत कितनी हो सकती है।
Toyata Mini fortuner लुक्स एंड डिज़ाइन
मिनी फॉर्च्यूनर को कंपनी नई तकनीक और एक नए प्लेटफार्म पर मैन्युफैक्चर करने वाली है इसमें टोयोटा का हाइड्रो फ्यूल वाला हाइब्रिड 2 लीटर और 2.8 लीटर 4 सिलेंडर इंजन मिलेगा। सूत्रों के मुताबिक मिनी टोयोटा फॉर्च्यूनर में टोयोटा का नया हाइड्रोजन फ्यूल इंजन भी मिल सकता है हाइड्रोजन फ्यूल के साथ टोयोटा का या इंजन काफी जबरदस्त है यह इंजन पानी की मदद से चलता है। इस इंजन को ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री में एक नया इनोवेशन माना जा रहा है।Toyota mini Fortuner के फीचर्स
टोयोटा की मिनी फॉर्च्यूनर की कीमत अभी के वाली फॉर्च्यूनर से लगभग आधा कीमत हो सकती है यानी कि अभी के समय में फॉर्च्यूनर की कीमत 50 लाख के करीब है तो मिनी फॉर्च्यूनर आपको 25 से 30 लाख के बीच में मिल सकती है बताया जा रहा है कि मिनी फॉर्च्यूनर का प्रोडक्शन इंडिया में ही किया जाएगा और यह मिनी फॉर्च्यूनर 2026 और 27 तक इंडिया में लांच होने की उम्मीद है। टोयोटा की मिनी फॉर्च्यूनर इंडिया से पहले थाईलैंड में कंपनी लॉन्च करने की प्लानिंग कर रही है।टोयोटा मिनी फॉर्च्यूनर कार लुक्स एंड डिजाइन
नई मिनी फॉर्च्यूनर का डिजाइन थोड़ा सा अभी वाली फॉर्च्यूनर से अलग देखने को मिल रहा है। कुछ सामने आयी फोटोस में इसका डिजाइन थोड़ा बोक्सी टाइप का दिखाई देगा। जैसे कि इंडिया में महिंद्रा थार, डिफेंडर, मारुति सुजुकी जिम्नी और फोर्स की गोरखा है। इस टाइप का डिजाइन इस फॉर्च्यूनर में देखने को मिल सकता है।कुल मिलाकर, यह mini fortuner बहुत ही दमदार दिखाई देगी। आकार के हिसाब से, इसकी लंबाई 4,500 मिमी, चौड़ाई 1,830 मिमी और ऊंचाई 1,850 मिमी होगी और यह फॉर्च्यूनर से थोड़ी छोटी होगी।
नई मिनी फॉर्च्यूनर डायरेक्ट टक्कर देगी महिंद्रा रॉक्स, लैंड रोवर डिफेंडर, मारुति सुजुकी जिम्नी, फोर्स गुरखा जैसी बोक्सी डिजाइन वाली SUV कार को। मिनी फॉर्च्यूनर 4x4 ड्राइव ऑप्शन भी मिलेगा। टोयोटा इस कार को प्रीमियम लग्जरी के साथ एक बढ़िया ऑफ रोडर कार भी बना रही है। इस कार को ऑफ रोडिंग के साथ-साथ इसके इंटीरियर में काफी प्रीमियम इंटीरियर लुक्स एंड डिजाइन दिया जाएगा। इस नई मिनी फॉर्च्यूनर कार में कई सारे फीचर्स कंपनी देने वाली है जो कि इस सेगमेंट में महिंद्रा रॉक्स जैसी कार में भी नहीं मिलते हैं।
आपका इस नई मिनी fortuner बारे में क्या कहना है नीचे कमेंट बॉक्स में अपना ओपिनियन जरूर लिखें।
0 टिप्पणियाँ